सागर में बेटा बना पुलिस अधिकारी तो स्वागत के लिए उमड़े पूरा गांव
सागर में बेटा बना पुलिस अधिकारी तो स्वागत के लिए उमड़े पूरा गांव
भीषण गर्मी में उमड़े पूरा गांव गांव का बेटा बना जब डीएसपी
गांव में प्रथा है ,कि ग्रामवासी सभी के सुख-दुख में शामिल होते हैं। ऐसा ही हुआ है ,जब गांव का बेटा अफसर बनकर आया। तो भीषण गर्मी की परवाह किए बिना पूरा गांव उसे लेने हाईवे पर पहुंच गया। हम बात कर रहे हैं। सागर जिले के राहतगढ़ अंतर्गत आने वाले मर्दानपुर गांव की जहां का एक युवक अनुराग सिंह राजपूत जो बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखता है। जिसके माता पिता ने मजदूरी की और अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में पढ़ाया और खुद उसने बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाई ,लेकिन कहते हैं
हीरा कहीं भी रहे। समय उसे तराश ही देता है। वहीं युवक पहले पटवारी और अब डीएसपी बन गया। हमसे चर्चा में भावुक होते उन्होंने कहा कि मेरी सफलता में सबसे बड़ा योगदान ईश्वर और माता-पिता का रहा। और हर कदम पर मेरा हौसला बढ़ाने वाली मेरी सूबेदार पत्नी नीतू राजपूत का है ,आगे कहा कि शिक्षा का जीवन में बहुत महत्व है। सभी अपने बच्चों को शिक्षा प्रदान करायें। तमाम उतार-चढ़ाव के बाद दोनों पति-पत्नी अब खाकी के सिपाही बनकर देश भक्ति जन सेवा करेंगे।