सागर-गर्मी में पीने के पानी के लिए तरसे लोग,प्यास बुझने भटक रहे इधर-उधर | sagar tv news |
सागर जिले के राहतगढ़ ब्लॉक में जल जीवन मिशन के तहत घर-घर टोटी से पानी पहुंचाने की योजना सफेद हाथी साबित हो रही है। जिससे लोग ऐसी गर्मी में पीने के पानी से परेशान है और जिम्मेवार जल्द ही समस्या हल करने की बात कर रहे हैं, मामला ब्लॉक के लुहर्रा गांव का है जहा पर इन दिनों लोग पानी को लेकर काफी परेशान है पंचायत की नल जल योजना के ट्यूबवेल में भी पानी का स्तर गिर गया है, जिससे पानी की सप्लाई नही हो पा रही,
गांव के लोग दूर दराज के इलाकों से पानी की जैस तैसे व्यवस्था कर अपना काम चला रहे है वही बात अगर जल जीवन मिशन योजना के तहत घर घर पानी पहुचने की करे तो, इस योजना के तहत बनाई गई टंकी अभी अधूरी है, टंकी के बाजू से बनाया गई सीढ़िया घटिया स्तर की बनाई गई है, सीढ़ियों में जगह जगह क्रैक आ गए है हाथ से हिलाने पर सीढ़िया हिलने लगती है,
साथ ही पानी की समस्या को लेकर ग्राम वासियों में काफी रोष है, उनका कहना है कि नल जल योजना के ट्यूबवेल में पानी की कमी हो गई है साथ ही जल जीवन मिशन की टंकी को डेमेज बताया,
साथ ही इस समस्या को लेकर सरपँच ने कहा कि, हमारी नल जल योजना के बोरो में पानी नही बचा है जिससे हम पानी सप्लाई नही कर पा रहे है, साथ ही जल जीवन मिशन की योजना के बारे में बताया कि, ठेकेदार की लापरवाही की बजह से हमारे गांव के लोग पानी को परेशान है, टंकी का निर्माण घटिया किया गया है गांव के 3 वार्डो में पाइप लाइन अधूरी है,
वही जल जीवन मिशन के तहत चलने बाली योजनाओं की निगरानी करने बाले विभाग के जिम्मेबारो का कहना है कि, टंकी के बाजू से बनी सीढ़ियों को दोबारा बनाया जावेगा, साथ ही माड़िया डेम से आने बाली पाइप लाइन से इस गांव को एक दो दिन में जोड़ दिया जाएगा।