सागर में पिता की सेवा कर रही 8 साल की बेटी से मिलने पहुंचे विधायक शैलेंद्र जैन
सागर में बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में पिछले दिनों से भर्ती एक पिता की छोटी सी बेटी सेवा कर रही है। पिता को केवल खून की ही कमी नहीं, बल्कि उनकी आर्थिक स्थिति भी ऐसी नहीं है। कि किसी प्राइवेट अस्पताल में अपना इलाज कर सके। जब इस बात की जानकारी विधायक शैलेंद्र जैन को मिली तो पिता के प्रति समर्पित इस बेटी से मिलने के लिए पहुंच गए। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिए हैं। कि मरीज का बेहतर इलाज हो।
अगर कोई दवाई बाहर से मंगवानी पड़े तो मुझे बताएं मैं पूर्ति करूंगा। गुरुवार को विधायक शैलेंद्र जैन बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती रामकिशन रजक मिलने के लिए पहुंचे थे। दरअसल रामकिशन नन्ही देवरी के निवासी हैं, जो अपने अनियमित दिनचर्या के कारण एनीमिया (खून की कमी) बीमारी से पीड़ित हैं। रामकिशन के परिवार में उनकी बेटियां हैं, जो अब उनका सहारा है। 8 साल की बेटी परी अपने पिता की देखभाल कर रही है।
विधायक जैन ने डॉक्टरों को निर्देश दिए हैं। कि जब तक इस बेटी के पिता ठीक नहीं हो जाते तब तक उन्हें अस्पताल में भर्ती रखा जाए। डॉक्टर ने बताया कि मरीज के लिए खून की कमी के चलते खून की बॉटल लगाई जा चुकी हैं। इस पर विधायक ने कहा कि एक बार फिर सारे टेस्ट कर लें, आवश्यकता पड़े तो खून की बॉटल फिर चढ़ाएं। उन्होंने कहा कि अस्पताल से जो दवाइयां इन्हें प्राप्त हो रही हैं। वह निशुल्क मिले।
अगर बाहर से दवाईयों की आवश्यकता है। तो आप उसे तुरंत बुला लें। और उसकी सूचना मुझे दें मैं उसकी पूर्ति कर दूंगा। इनका स्वास्थ्य ठीक होना चाहिए। रामकिशन से भी कहा कि स्वस्थ होने के बाद अपनी दिनचर्या को सुधारें और गलत खान-पान से दूर रहे। वहीं बच्ची को दुलार करते हुए उसका हौसला बढ़ाया। कि बेटा सब कुछ ठीक हो जाएगा चिंता मत करो।