सागर में बस हड़ताल जारी, गोपाल भार्गव ने मुख्यमंत्री को लिख दिया पत्र और कह दी बड़ी बात
सागर में यात्री बसों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी है, बस संचालकों की मांग का रहली से नौ बार के विधायक गोपाल भार्गव ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सागर में शुरू किये गये दोनों नये बस स्टेण्डों के मामले में अपना पक्ष रखा है, उनसे आग्रह किया है कि बसों का संचालन शहर के मध्य स्थित पुराने बस स्टेण्ड से ही किया जाये। उन्होंने कहा कि दो नये बस स्टेण्ड शुरू करने के मामले में प्रशासन के अधिकारियों ने मुझ सहित किसी भी जनप्रतिनिधि से चर्चा करना जरूरी नहीं समझा। मेरे विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने बताया कि गढ़ाकोटा रहली से हम लोग 50 रुपये में सागर पहुंच जाते हैं
लेकिन राजघाट रोड स्थित बस स्टेण्ड से शहर या कॉलेज आने में 100-100 रुपये लग जाता है। उन्होंने कहा कि सागर अभी महानगर नहीं बना कि इतनी दूर स्टेण्ड ले जाया जाये। वहां से बेहतर परिवहन सुविधा भी नहीं हैं ऐसे में गरीब जनता परेशान हो रही है। भार्गव ने सुझाव दिया कि सागर में पुराने बस स्टेण्ड को यथावत संचालित रखा जाये भले ही बसों का मूल बस स्टेण्ड पर स्टाप 5- 7 मिनिट का रहे। भार्गव ने कहा कि जनप्रतिनिधियों बस ऑपरेटरों और जिला प्रशासन के अधिकारियों की एक संयुक्त बैठक होना चाहिए जिसमें व्यवहारिक सुझाव लेकर उन पर अमल किया जाये जिससे गरीब जनता की परेशानियां कम से कम हो सके। गोपाल भार्गव ने कहा कि जमीनों और प्रॉपर्टी का धंधा करने वाले लोगों की बस स्टेण्ड परिवर्तन में विशेष रुचि है।