सागर- सरकारी बस स्टैंड पर पहुंचा बुलडोजर, तोड़फोड़ की कार्रवाई शुरू, बसों की हड़ताल जारी
सागर के डॉक्टर हरि सिंह गौर मुख्य बस स्टैंड पर प्रशासन का बुलडोजर पहुंच गया है और यहां पर तोड़फोड़ शुरू कर दी है, बसों के लिए जो पिट बने हुए थे उनको तोड़ने की कार्रवाई शुरू की गई है, एक महीने पहले ही यहां से बस स्टैंड को शिफ्ट किया गया वहीं नए रूट को लेकर बस ऑपरेटर हड़ताल पर हैं
दरअसल सागर में बस स्टैंड को शिफ्ट करना जी का जंजाल बन गया है प्रशासन और बस एसोसिएशन इसको लेकर आमने-सामने आ गए हैं बसों के संचालक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं जिसकी वजह से सागर में 400 से अधिक गाड़ियों की पहिए थम गए हैं इसकी वजह से हजारों यात्री परेशान हो रहे हैं रोजाना सागर से 20000 यात्री बसों से सफर करते हैं
बुधवार को आदेश जारी किया गया था जिसमें बताया गया था कि अभी जो बस मकरोनिया से सिविल लाइन होते हुए न्यू बस स्टैंड पहुंच रही है अब वह मकरोनिया से सीधे बमोरी चौराहे पर होते हुए बस स्टैंड पहुंचेगी इसी के बाद बसों का संचालन करने वाले लोगों में नाराजगी है और उन्होंने पुरानी बस स्टैंड से ही बसें चलाने की मांग कर दी है और तंबू लगाकर हड़ताल पर बैठ गए प्राइवेट बस स्टैंड पर उनकी हड़ताल चल रही है न्यू बस स्टैंड पर बसे रखी हुई है हड़ताल के दूसरे दिन प्रशासन का बुलडोजर सरकारी बस स्टैंड पर पहुंचा और वहां तोड़ने की कार्रवाई शुरू की हालांकि इसकी जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में लोग वहां पर पहुंच गए हैं