Sagar- तीसरे दिन बसों की हड़ताल जारी, नए स्टैंड पर सन्नाटा पुराने पर क्रिकेट खेल रहे बच्चे
सागर में की जा रही बसों की हड़ताल तीसरे दिन भी जाती है बसों की हड़ताल से सबसे ज्यादा परेशानी उस तपके को हो रही है जिनके पास सफर करने के लिए कोई साधन नहीं है और वह बसों पर ही निर्भर है अब उन्हें दोगुना तीन गुना किराया देकर गंतव्य तक पहुंचाना पड़ रहा है खास तौर से ग्रामीण क्षेत्र से आकर शहर में मजदूरी करने वाला वर्ग बेहद परेशान है
क्योंकि जो अभी 20 ,30 रुपए देकर अप डाउन करते थे अब उन्हें 60 70 रुपए देने पड़ रहे हैं वहीं इसके अलावा लंबा सफर करने वाले यात्री भी परेशान है, इनमें इलाज के लिए नागपुर जाने वाला वर्ग भी शामिल है, क्योंकि डेली अपडाउन वाली भोपाल बिलासपुर, राज्यरानी एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेन भी निरस्त चल रही है ऐसे में ना तो लोग बस से सफर कर पा रहे हैं और ना ही ट्रेन की सुविधा मिल पा रही है अब या तो निजी वाहन बुक करके ले जाना पड़ रहा है या फिर अन्य वाहनो को मनमाना किराया देना पड़ रहा है,
13 जून से बस आपरेटर एसोसिएशन ने गाड़ियों का संचालन बंद कर दिया है उन्होंने पुरानी बस स्टैंड से ही बस संचालन की मांग की है और इसी को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए हैं वहीं प्रशासन के द्वारा सिटी बसों को मैदान में उतरा गया है लेकिन वह ना काफी साबित हो रही है,