Sagar-स्कूलों की खामियों का किया निरीक्षण , विद्यार्थियों की सुविधाओं को जांचा
शासन के निर्देश पर सागर जिले में निजी स्कूलों का निरीक्षण कर प्रशासन की टीमें जांच कर रही हैं। निजी स्कूलों की जांच 26 बिंदुओं पर की जा रही है। शुक्रवार को बीना एसडीएम देवेंद्र प्रताप सिंह ने टीम के साथ इंटरनेशनल स्कूल बीना, डिजिटल माइंड्स पब्लिक स्कूल, देव मॉडल पब्लिक स्कूल बीना समेत अन्य स्कूलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में स्कूल में विद्यार्थियों को दी जाने वाली व्यवस्थाएं देखीं। साथ ही क्लास रूम व अन्य व्यवस्थाओं को देखा।
अनुविभागीय अधिकारी मुनव्वर खान ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ अतिरिक्त परियोजना अधिकारी अभय श्रीवास्तव के साथ केसली की सद्भावना पब्लिक स्कूल का निरीक्षण किया। सागर एसडीएम विजय डेहरिया ने अपने दल के साथ सागर ग्रामीण क्षेत्र के निजी विद्यालयों जिसमें अभ्युदय पब्लिक स्कूल मकरोनिया का निरीक्षण किया। इसी प्रकार राहतगढ़ एसडीएम ने सेंट थॉमस पब्लिक स्कूल का निरीक्षण किया गया।
एसडीएम रहली गोविंद दुबे ने तहसीलदार ऋषि गौतम विकासखंड शिक्षा अधिकारी हिंदू नाथ तिवारी के साथ गढ़ाकोटा के निजी विद्यालयों का निरीक्षण किया। एसडीएम मालथोन रविश श्रीवास्तव ने टीम के साथ मां सरस्वती ज्ञान मंदिर का निरीक्षण किया। निरीक्षण में कई स्कूलों में खामियां मिली हैं। प्रशासन के अनुसार निजी विद्यालयों के संबंध में यदि कोई व्यक्ति व छात्र -छात्राएं या अभिभावक किसी प्रकार की जानकारी देना चाहता है तो वह जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से दे सकता है। उन्होंने कहा कि आप सभी की जानकारी गोपनीय रखी जाएगी और उस संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।