47 से 48 डिग्री तापमान में विद्युत आपूर्ति,इस तरीका से पहुंच रहे आपके घर | sagar tv news |
बढ़ते तापमान और गर्मी की तपन के चलते जगह-जगह विद्युत डीपीओ में आ रही है गड़बड़ी और गर्मी के चलते हो रही है डीपी फेल डीपी फेल न हो इस बात को ध्यान में रखते हुए विद्युत मंडल और नगर पंचायत तेंदूखेड़ा ने संयुक्त टीम बनाकर किया है। इसका उपाय जिसकी लोग कर रहे हैं सराहना।
एमपी के दमोह जिले में इस समय तापमान 47 से 48 डिग्री तक पहुंच रहा है ऐसे में लोग हैरान परेशान है गर्मी से बेहाल है इसी बात को ध्यान में रखते हुए नगर तेंदूखेड़ा के अंतर्गत आने वाले शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र मैं विद्युत आपूर्ति न हो इस बात पर ध्यान दिया जा रहा है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए विद्युत मंडल और नगर पंचायत ने एक टीम बनाकर शहर और ग्रामीण क्षेत्र में डीपी के समीप अर्थिंग लाइन को ठंडक पहुंचाने के उद्देश्य को लेकर पानी की सिंचाई नगर पालिका के टैंकरों द्वारा की जा रही है
जिससे अर्थिंग में ठंडक बनी रहे और फॉल्ट ना बने और विद्युत आपूर्ति न हो जिससे लोगों को गर्मी से निजात मिल सके इस कार्य की प्रशंसा नागरिकों द्वारा की जा रही है , नगर पालिका सीएमओ का कहना है कि विद्युत मंडल की डिमांड पर हम पानी के टैंकर उन्हें उपलब्ध करा रहे हैं जिससे आम जनता को कोई परेशानी ना हो।
विद्युत मंडल के अधिकारियों का कहना है कि लोग गर्मी की तपन से उन्हें हमेशा निजात मिलती रहे विद्युत मंडल में किसी प्रकार का अवरोध न हो डीपी फैल ना हो इसीलिए विद्युत मंडल द्वारा विद्युत डीपी के नजदीक पानी के टैंकरों से सिंचाई की जा रही है जिससे अर्थिंग में ठंडक बनी रहे और लाइट में किसी भी प्रकार का फाल्ट ना बने।
विद्युत मंडल और नगर पंचायत की संयुक्त मुहिम कि लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं और इस भीषण गर्मी में लाइट गोल ना हो इस पर इस पर विद्युत मंडल का ध्यान आम जनमानस के लिए कौतूहल विषय बना हुआ है इससे लोग बहुत खुश हैं