Sagar | बारिश के साथ चमकी बिजली पिता- पुत्र के लिए बनी काल, पेड़ काटने गए थे खेत | sagar tv news |
सागर जिले की देवरी थाना क्षेत्र से एक बेहद दुखद घटना सामने आई है जहां आकाशीय बिजली कहर बनकर गिरी जिसकी वजह से पिता पुत्र काल के गाल में समा गए, घटना देवरी से करीब 8 किलोमीटर दूर स्थित पिपरिया पाठक गांव की है, बिजली गिरने की सूचना मिलते ही डायल 100 की टीम भी मौके पर पहुंची और दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत् कर दिया,
दरअसल पिपरिया पाठक गांव के परसोत्तम अहिरवार अपने बेटे राजेश के साथ लकड़ी काटने के लिए खेत पर गए हुए थे अचानक मौसम में बदलाव हुआ काली घटाएं यमराज बनकर छा गई कुछ देर में हवा चलने लगी और बारिश हुई इसी के साथ अचानक बादलों की गड़गड़ाहट के साथ आसमान से बिजली गिरी जिसकी चपेट में परसोत्तम और राजेश आ गए जैसे ही उनके परिजनों को सूचना मिली तो इन्हें लेकर अस्पताल पहुंच गए थे
मिली जानकारी के मुताबिक राजेश अहिरवार की उम्र 22 साल है 2 साल पहले इसकी शादी हुई थी और 1 साल का छोटा सा बेटा है, घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है देवी पुलिस पंचनामा कार्रवाई कर रही है रविवार की सुबह इनका पोस्टमार्टम किया जाएगा