सागर-गढ़ाकोटा पुलिस की कॉम्बिंग गस्त ने फरार वारंटियो में मचाई खलबली,घरों से उठा लाये 18 लोग
सागर में बीती रात सालों से फरार चल रहे वारंटियो के लिए सच में काली रात साबित हुई, क्यों कि पुलिस अधीक्षक अभिषक तिवारी के निर्देश पर जिले भर के थानों में कॉम्बिंग गस्त की गई, जिसमे निगरानी शुदा बदमाशो को देखा गया, नियमो का उललंघन करने वालो पर कार्यवाही हुई इसी तरह गढ़ाकोटा पुलिस ने भी 18 फरार वारंटियो को पकड़ने में सफलता पाई है जिसमे कुछ 10 साल से फरार वारंटी भी शामिल है,
थाना प्रभारी रजनीकांत दुबे ने बताया की गढ़ाकोटा पुलिस की तीन अलग अलग टीमों का गठन कर औचक रूप से रात में दबिस दी गई, रात भर चले औचक सर्चिग अभियान में 18 वारंटियों को गिरफतार किया, न्यायालय द्वारा जारी किये गये 12 स्थाई वारंट और 10 गिरफ्तारी वारंट कुल 22 वारंट तामील किये गये है जिसमे एक वारंटी न्यायालय के 10 वर्ष पुराने प्रकरण में फरार था उसे भी गिरफतार करने में सफलता हासिल की है।
जिन्हे न्यायालय गढ़ाकोटा के समक्ष प्रस्तुत किया गया है इसमें परषोत्तम पिता कडोरी लोधी निवासी चौरई, संदीप पिता दिलीप ठाकुर निवासी रनगुंआ, कमलेश पिता खुब्बे पटेल नि.विवेकानंद वार्ड, शिवराज पिता नन्नेभाई अहिरवार नि. भगतसिंह वार्ड गढ़ाकोटा, पप्पू उर्फ गनेश पिता गनू अहिरवार निवासी भगतसिंह वार्ड, रम्मू पिता सेवा अहिरवार निवासी मगरधा, नीलेश पिता धनसींग पटेल निवासी पिपरिया डिगर्रा, मिहीलाल पिता बिहारी अहिरवार निवासी सूरजपुरा,
स्थाई वारंटी कनई उर्फ कृष्ण कुमार पिता कमलेश अहिरवार निवासी भगत सिंह वार्ड, राकेश उर्फ पंचू पिता संतोष चढार निवासी झागरी, बंशीधर उर्फ हल्ले पिता हरिराम चडार निवासी सूरजपुरा, अजयांशु चौकसे निवासी मकरोनिया, सलामत खान निवासी महाराणा प्रताप गढ़ाकोटा, अनिल पिता आशाराम अहिरवार भगतसिंह वार्ड, भैयाराम उर्फ हल्ले पिता गुलाम रजक गुंजौरा, कलू उर्फ विजय पिता लखन ठाकुर निवासी बसारी, ब्रजेश पिता लक्षमन यादव निवासी हिनौता शामिल है।