Sagar-अचानक सागर पहुंचे शिवराज सिंह, स्टेशन पर पहली बार हुआ इतना जोरदार स्वागत
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पदभार ग्रहण करने के बाद रविवार को शताब्दी एक्सप्रेस से बीना पहुंचे, बीना पहुंचने पर कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया के नेतृत्व में बीना स्टेशन पर जोरदार स्वागत किया गया। शिवराज सिंह के स्वागत को सैकडो की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया के साथ स्टेशन पहुंचे, प्लेटफार्म पर ट्रेन रुकते ही कार्यकर्ताओं द्वारा केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पर जमकर पुष्प वर्षा कर स्वागत है स्वागत है मामा जी का स्वागत है के नारों से स्टेशन को गुंजायमान किया।
जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया के साथ सभी कार्यकर्ताओं ने उनका माला पहनाकर स्वागत किया। जिसके बादशिवराज सिंह चौहान ने हाथ जोड़कर सभी कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकारते हुए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मीडिया से चर्चा करते हुए जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने कहा कि शिवराज जी किसान पुत्र होने के साथ साथ ज़मीन से जुड़े नेता हैं और किसान का सुख दुख समझते हैं माननीय मोदी जी ने उनको ये ज़िम्मेदारी देकर पूरे मध्यप्रदेश को गौरवान्वित किया और निस्संदेह शिवराज जी देश की कृषक प्रणाली को उन्नत करने में एक नया अध्याय लिखेंगे