घर से मार्निंग वॉक को निकली लड़की और दिखा सात फीट लंबा अजगर सांप फिर....
एमपी के जबलपुर के तिलवारा थानांतर्गत शास्त्री नगर स्थित अवनि विहार कालोनी निवासी प्रीतम सिंह कुलस्ते के घर में सुबह पांच बजे जब उनकी पुत्री वर्षा मार्निंग वॉक करने घर से बाहर निकल रही थी। कि उसने देखा कि मैन गेट से एक बड़ा भारी अजगर सांप घर के अंदर आकर मिट्टी की आलमारी में जाकर बैठ गया।
तो घर में परिजनों को सांप के विषय में बताया। जिससे वहां अफरातफरी मच गई। इसकी सूचना परिजनों ने रैस्क्यू स्क्वाड वन विभाग को दी। जहां से सर्प विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे को सूचित किया गया। मौके पर पहुंचे सर्प विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे ने रैस्क्यू करते हुए सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया।विशेषज्ञ ने बताया की पकड़ा गया सांप अजगर है ,
और वैज्ञानिक नाम राक पायथन है। जो कि पहाड़ी और मिट्टी वाले स्थान पर पाया जाता है। ये ज़हरीला नहीं होता है ,परंतु अगर एक बार अपने शिकार को जकड़ लेता है तो दम घोंट देता है।