आखिर अब सागर में जल भराव न हो इस लिए पैदल ही निकले सागर नगर निगम आयुक्त
जल्द ही तेज मानसून आने के असर है,कभी भी मानसून आ सकता है ।और बारिश हो सकती है ,बारिश के बाद शहर में होने वाले जल भराव की समस्या का सामना न करना पड़े इसलिए सागर नगर निगम के आयुक्त अब पैदल ही वार्डों का निरीक्षण करने लगे हैं ।ताकि जहां भी सफाई व्यवस्था ,नले की सफाई ,कहां जल भराव हो सकता है ।
किस कारण होने वाला है ।इसकी निराकरण के लिए पैदल ही अपनी गाड़ी को छोड़कर अब शहर के बारे में निकल पड़े हैं। क्योंकि आप जवाब उन्हें को देना पड़ेगा जब जल भरा हो सागर में होगा या वार्डों में होगा ।आखिर क्यों इतनी लेट अभियान में जुटे हैं ,नालों की सफाई में जुटे हैं ,सफाई व्यवस्था को अब उन्होंने एक अभियान की तरह छेड़ दिया है। दरअसल शहर की सफाई व्यवस्था सुदृढ रहे इसके लिए नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने प्रातः नगर का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया जाता है।
इसी क्रम में गुरुवार को निगमायुक्त ने पैदल चलकर सिविल लाइन, कृष्णगंज, लाजपतपुरा, वृंदावन और गोपालगंज वार्डो की सड़कों और गलियों का पैदल भ्रमण कर सफाई व्यवस्था को सुदृढ बनाने के संबंध जोन प्रभारी को निर्देश दिए । साथ ही आम नागरिकों से भी चर्चा कर सफाई व्यवस्था को सुदृण बनाने मे सहयोग के प्रति जागरूक किया।
अब देखना होगा आने वाले समय में इनको ये मेहनत कितना रंगलाती है ये तो आने वाला समय ही बतायेगा क्यों जिस तरह से काम किया जा रहा है उस हिसाब से तो अभी आधा भी नही हुई है। और जहाँ जल भराव होता है वहाँ तो लगता है अभक तक आयुक्त महोदय पहुंचे ही नहीं। और शायद अभी तक निगम के आला अधिकारियों ने उन्हें बात भी न हो।