सागर का बरोदिया नोनागिर इस मामले को लेकर फिर सुर्खियों में देखिए
सागर जिले के खुरई देहात थाना क्षेत्र की बरोदिया नोनागिर पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले कोंरासा गांव में बीती रात एक किराना दुकानदार ने जब एक ग्राहक को उधार सामान नहीं दिया तो ग्राहक ने दुकान में लगा दी। आग से दुकान का पूरा सामान जलकर खाक हो गया। दुकान में रखा सामान जलने से करीब डेढ़ लाख रूपए का नुकसान हुआ है। पीड़ित दुकानदार ने थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया है। दुकानदार वीरसिंह पिता तुलसीराम कुर्मी(40) ने बताया कि वह गांव में किराने की दुकान खोले हुए हैं।
टपरा नुमा दुकान के ऊपर करीब 30 बाई 30 फीट में लोगों को बैठने के लिए बड़ा छप्पर बनाए हुए था। वह बीती रात अपनी दुकान बंद करके घर जा रहा था तभी कल्ला उर्फ तेजसिंह बेड़िया आया और दुकान खोलकर उधार में माचिस व गुटखा देने की मांग करने लगा। दुकान बंद हो जाने के कारण उसे सुबह सामान देने की बात कही तो वह गाली-गलौच करने लगा। जब सामान देने से मना किया तो आरोपी भड़क गया और कहने लगा कि सामान नहीं दिया तो दुकान में आग लगा दूंगा। उसी समय गांव के गोविंद कुर्मी और कमलेश कुर्मी आ गए।
तो दुकान खोलकर उसे सामान देकर घर आ गया। कुछ देर बाद लोगों द्वारा आग लगने की चिल्लाने की आवाज आने लगी। बाहर निकलकर देखा तो दुकान पूरी तरह से तेज लपटों के साथ जल रही थी। दुकानदार ने बताया कि ग्रामीणों ने कल्ला को दुकान में आग लगाकर जाते देखा। आग से दुकान का सारा सामान जलकर खाक हो गया। आग से करीब डेढ़ लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है। पीड़ित व्यक्ति ने देहात थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया है।