ट्रक और बाइक आये आमने-सामने और फिर दंपत्ति सवार पत्नी घर नहीं पहुंच पाई | sagar tv news |
एमपी के दमोह जिले की नोहटा थाना क्षेत्र में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दंपत्ति बुरी तरह घायल हो जाने पर इलाज के लिए पुलिस ने 108 की माध्यम से जिला अस्पताल भिजवाया गया था। जहां दंपत्ति में गेंदा भाई पति नारायण सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी सलैया चौबीसा थाना नोहटा को जिला अस्पताल ड्यूटी डॉक्टर आरिफ खान ने मृत घोषित कर दिया।
वहीं नारायण सिंह पिता उजयार सिंह उम्र 50 वर्ष निवासी सलैया चौबीसा नोहटा को पैर में गंभीर चोट आने पर जबलपुर पर किया है। इधर मौके पर पहुंची नोहटा पुलिस ने ट्रक और बाइक को कब्जे में ले कर अग्रिम कार्रवाई शुरु कर दी है।