सागर-हर माह समय पर वेतन नहीं मिलने से नाराज कर्मचारियों ने निकाला जुलूस | sagar tv news |
सागर जिले के बीना नगर में हर माह समय पर वेतन नहीं मिलने से नाराज बीना नगर पालिका के कर्मचारियों ने जुलूस निकालकर एसडीएम के नाम तहसीलदार सुनील शर्मा को ज्ञापन सौंपा हैं। बीना नगर पालिका के कर्मचारी मुकेश तिवारी ने बताया कि करीब छह माह से नगर पालिका के कर्मचारियों को हर माह समय पर वेतन नहीं मिल रहा है।
मई माह का वेतन भी अभी तक नहीं मिला है। 13 जून को नपाध्यक्ष लता सकवार और सीएमओ इशांक धाकड़ को ज्ञापन सौंपकर समय पर वेतन देने की मांग की गई थी लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया है। उन्होंने बताया कि शासन के अनुसार हर माह कि एक तारीख से पांच तारीख के बीच में सभी कर्मचारियों को वेतन मिल जाना चाहिए लेकिन निर्धारित समयावधि में नियमित भुगतान न होने से कर्मचारियों को भरण पोषण सहित लोन आदि लिए जाने पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ का सामना करना पड़ रहा है।
जिससे कर्मचारियों में रोष व्याप्त है और कर्मचारी मानसिक रूप से परेशान हैं। सभी कर्मचारी बुधवार को एकत्रित हुए और जुलूस निकालकर नारेबाजी करते हुए तहसील कार्यालय पहुंचे। जहां सभी कर्मचारियों ने एसडीएम के नाम का ज्ञापन तहसीलदार सुनील शर्मा को सौपकर प्रत्येक माह के प्रथम सप्ताह में वेतन भुगतान करने की मांग की है। कर्मचारियों ने कहा कि तीन दिवस के अंदर वेतन नहीं मिला तो सभी कर्मचारी क्रमबद्ध तरीके से हड़ताल करेंगे।