वन विभाग में तेंदूपता की अवैध चोरी,विभाग ने तेंदूपत्ता सहित ट्रक को पकड़ा | sagar tv news |
आपने वन विभाग में लकड़ी चोरी की घटना जरूर सुनी होगी लेकिन तेंदूपत्ता (बीड़ी पत्ता) की चोरी नही सुनी होगी । जहां एक और तेंदूपत्ता विभाग द्वारा तुड़वाया जाता है लेकिन लाखो रुपये का अवैध तेंदूपत्ता टूटा और अवैध परिवहन करते पकड़ाया गया । रायसेन किले के बेगमगंज वन परिक्षेत्र में अवैध रूप से तेंदूपत्ता परिवहन करते ट्रक पकड़ाया बही वन विभाग ने राजसात की कार्रवाई जारी, लगभग 18 लाख का माल जप्त ।
रायसेन से सागर की और ट्रक में तेंदूपत्ता भर कर ले जाने की सूचना मुखबिर द्वारा डीएफओ रायसेन को प्राप्त होने पर, उन्होंने तत्कल बेगमगंज वन परिक्षेत्र अधिकारी अरविंद अहिरवार को घेराबंदी कर ट्रक पकड़ने के लिए निर्देशित किया, वनपाल क्षेत्राधिकार अरविंद अहिरवार के मार्गदर्शन में दो टीमें उक्त ट्रक को पकड़ने के लिए अलग-अलग स्थान पर रवाना किया ।
वन विभाग की टीम जिसमें डिप्टील रेंजर एस एल डाबर, वनपाल प्रदीप लोधी, निलेश शिल्पी, शरद शर्मा, प्रदीप ग्रेवाल, सद्दाम खान, विकास साहू, वाहन चालक कृष्णकांत ने गैरगंज तहसील के बूढ़ागंज के करीब रात दस बजे तेंदूपत्ता से भरा 12 चुका ट्रक क्रमांक एमपी 33 एच 1631जो सागर की ओर जा रहा था पकड़ लिया लेकिन ट्रक चालक मौका देखकर फरार हो गया।
पकड़े गए ट्रक में तेंदु पत्ता से भरे 87 भक्कू भरे हुए थे मौके पर जो कागज मिले वह कागज तेंदूपत्ता की टीपी से मिलान नहीं खा रहे थे फर्जी पाए गए 87 बोरा तेंदूपत्ता की कीमत लगभग 3 लाख 60 हजार रुपए है। कार्यवाही में लगभग 12 चक्का ट्रक की कीमत 15 लाख दोनों की मिलकर 18 लाख की जपती की गई है।
वन विभाग द्वारा मध्य प्रदेश तेंदूपत्ता विनियमन अधिनियम 5 और 15 के तहत राजसात की कार्रवाई की जाकर ट्रक चालक और मालिक की तलाश की जा रही है।