सागर -पुरानी स्टैंड से बसों का संचालन शुरू, यात्रियों में भारी खुशी
सागर में तालाब किनारे स्थित पुराने बस स्टैंड से शनिवार की सुबह से बसों का संचालन शुरू हो गया। पूरे 41 दिनों के बाद यहां बसों की आवाजाही शुरू हुई। सुबह से ही बड़ी संख्या में यहां पर यात्री पहुंच रहे, यात्रियों में खुशी का माहौल है उनका कहना है कि यहां से जिस तरह की यात्रियों को सुविधाएं मिलती थी वह सभी सुविधाएं मिलने लगेंगे अब उन्हें अलग से 6 किलोमीटर दूर नहीं जाना पड़ेगा,
हाईकोर्ट के आदेश के बाद ऐसा हुआ। दरअसल, 10 मई को कलेक्टर ने आदेश जारी कर न्यू आरटीओ और भोपाल रोड स्थित नए बस स्टैंड से ही बसों के संचालन का आदेश दिया था। 12 जून तक यहीं से बसें चलती रहीं। इसके बाद नए आदेश से सिविल लाइन मकरोनिया रूट से बसों की आवाजाही रोक दी गई और बसों को शहर से बाहर से ही चलने की निर्देश दिए गए। इसके विरोध में बस संचालक 7 दिन तक हड़ताल पर रहे और उन्होंने पुराने बस स्टैंड की बहाली की मांग की। पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने भी पुराने स्टैंड से ही बसों के संचालन के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा। जिसके बाद जिले की सियासत गरमाई रही।
हाईकोर्ट में स्टे का आधार बना बसों का संचालन केवल नोटिफाइड बस स्टैंड से ही किया जाना था, जो सागर में नहीं किया गया है। ऐसे में प्रशासन अब इसकी तैयारी में जुटेगा। मामला तूल पकड़ चुका है। ऐसे में अब दावे-आपत्ति का दौर लंबा खिंच सकता है। हाईकोर्ट में अगली सुनवाई 22 जुलाई को हैं