सागर में करीब डेढ़ महीने के बाद पुराना बस स्टैंड फिर अपने रंग में लौट आया है इसकी वजह से यहां पर चहल-पहल बढ़ गई है यात्रियों का जमावड़ा होने लगा है उनका कहना है कि जिस तरह की सुविधा यहां पर हैं न्यू बस स्टैंड पर नहीं मिलती थी छोटी-छोटी मनहारी की दुकाने लगाने वाली महिलाओं ने बताया कि वह प्राइवेट बस स्टैंड पर पिछले 20 साल से दुकान चल रही थी लेकिन अचानक इसे बदल दिया गया वे सिटी बस से वहां तक जाती थी लेकिन वहां तो लोग अपनी सुरक्षा में या अन्य व्यवस्थाओं में इतने उलझे हुए रहते थे कि वह खरीदी बिक्री के बारे में कुछ सोच ही नहीं पाती थी कोई पानी के लिए भटकता था तो कोई खाने पीने के लिए इधर से उधर भगता था,
लेकिन अब यहां स्टैंड आ गया है इसकी वजह से हम लोगों का धंधा फिर से चलने लगेगा क्योंकि यही हमारी रोजी-रोटी है इसके प्रभावित होने से घर की आर्थिक स्थिति भी बिगड़ गई थी, यहां पर यात्रियों के अलावा डिग्री कॉलेज एमएलबी स्कूल एक्सीलेंस स्कूल के लिए आने वाले बच्चों को भी अब सीधा फायदा मिलेगा क्योंकि अभी तक आसपास के ग्रामीण के जो बच्चे आते थे उन्हें रास्ते में छोड़ दिया जाता था या तो उन्हें पैदल दूर से आना पड़ता था या फिर ऑटो का किराया देना पड़ता था यह सब उनके लिए सहूलियत वाला है वही जब बस स्टैंड पर दोबारा बेसन का आगमन हुआ तो रात में यहां पर जश्न का माहौल था सैकड़ो की संख्या में लोग आए हुए थे और देख रहे थे ढोल नगाड़े बज रहे थे आतिशबाजी की गई ,मिठाइयां बांटी गई, मलाई पहनाई गई थीं सुबह से ही यहां पर यात्री भी आने जाने लगे हैं हालांकि अभी बसों की संख्या कम है लेकिन धीरे-धीरे वे भी स्टैंड पर पहुंचने लगी है.
सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.