जिस मंदिर में की थी चोरी,वहां जाकर माफी मांगी और बोले चोर हे मां..हमसे गलती हो गई | sagar tv news |
एमपी के राजगढ़ जिले का मां जालपा माता मंदिर। देवी मां के सामने हथकड़ी पहने चोरी के तीन आरोपी। हाथ जोड़कर कह रहे हैं.. हे मां, हमें माफ कर दो। हमसे गलती हो गई। हमने यहां चोरी की। दरअसल, राजगढ़ पुलिस ने शुक्रवार को चोरी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस गिरफ्त में आते ही उनका हृदय परिवर्तन हो गया। उन्होंने जालपा माता मंदिर में चोरी की बात कबूल की और मंदिर जाकर माता से माफी मांगने की बात कही।
जिसके बाद पुलिस आरोपियों को लेकर उसी मंदिर में ले गई। जहां उन्होंने कुछ दिनों पहले चोरी की थी। आरोपियों ने वहां पहुंचते ही हाथ जोड़कर देवी मां से माफी मांगी। आरोपियों ने कहा कि उन्हें माता के सामने चोरी नहीं करने का संकल्प दिलाए। जिसके बाद मंदिर के पुजारी ने उन्हें संकल्प दिलवाया। उसने बुलवाया कि आज के बाद कभी चोरी नहीं करेंगे। राजगढ़ जिले के मंदिरों में लगातार चोरी की घटनाओं के बाद पुलिस ने शुक्रवार को चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया।
इनके पास से करीब 5 लाख रुपए कीमत का माल बरामद किया गया। 5 आरोपी अभी फरार है। जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। एसपी आदित्य मिश्रा ने बताया- मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी बनवारी तंवर, मुकेश तंवर और पहलवान तंवर को गिरफ्तार किया गया। तीनों को राजस्थान के झालावाड़ जिले से पकड़ा गया।
जालपा माता मंदिरमें 15 और 16 जून की मध्यरात्रि में जालपा माता मंदिर और हनुमान मंदिर से दान पेटी को तोड़कर उसमें रखे रुपए ले उड़े। बालाजी धाम के कैमरे का डीवीआर और एलसीडी को चुराया। पुलिस ने चोरी की इस घटनाओं के बाद केस दर्ज किए थे। SP आदित्य मिश्रा ने बताया कि हमने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार शर्मा व अरविंद सिंह राठौर एसडीओपी राजगढ के मार्गदर्शन में तकनीकी व फोरेंसिक टीम गठित की।
CCTV फुटेज के आधार पर तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। जिसमें आरोपियों के पास से करीब 5 लाख रुपए कीमत का चोरी गया सामान बरामद किया गया है। एसपी ने बताया कि आरोपी पहले मंदिरों की रेकी करते थे। इसके बाद चोरी का स्थान चिह्नित कर रात में अपनी गैंग के साथ वारदात करते थे। फिर चोरी के माल को आपस में बांटकर अपने-अपने घरों मे छिपाकर रख देते थे ।