सागर - रहली रोड पर घर पहुंचने से पहले युवक के साथ हुई अनहोनी
सागर जिले की रहली में एक दुखद हादसा हो गया, दुर्घटना में मिश्रा परिवार के घर का इकलौता चिराग बुझ गया घटना रहली सागर रोड की है जहां तेज रफ्तार बाइक सवार अचानक सड़क पर खड़े बछड़े से टकरा गया, बछड़े से टकराने की वजह से वह बाइक से उछलकर खंबे में जा लगा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और जल्द ही उसे रहली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंच गए जहां डॉक्टर गजेंद्र सिंह ने चेक अप किया लेकिन तब तक युवक की सांसे थम चुकी थी
इधर बाइक टकराने की वजह से बछड़े की भी जान चली गई और गाय घायल हुई है इसका एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि हादसा कैसे हुआ है
जानकारी के अनुसार पटनाबुजुर्ग निवासी 29 साल के हिमांशु मिश्रा रात 12 बजे बाइक से पटनाबुजुर्ग स्थित अपने घर जा रहा था कि पांचपीपल के पास सड़क पर मवेशी खड़े थे, जिनसे बाइक टकरा गई। बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई व युवक उछल गया। युवक का सिर एंगल से व सीना खंभे से टकराया। पुलिस थाने में मर्ग कायम किया गया है।
बता दें कि सागर जिले में शहर हो या ग्रामीण हर जगह पर सड़क पर बैठे मवेशी वाहन चालकों के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं खासकर बरसात के मौसम में विजिबिलिटी कम होने की वजह से हादसों की संख्या बढ़ जाती है हालांकि कुछ संगठनों के द्वारा आवारा घूमने वाले मवेशियों के सींगो पर रेडियम लगाया जाता है जो न काफी साबित हो रहे हैं ऐसे में प्रशासन को भी कुछ इंतजाम करने चाहिए ताकि सड़क पर चलने वाले या बैठने वाली मवेशी लोगों को दूर से नजर आए और वह अपनी वाहनों पर कंट्रोल कर सकें