Sagar-क्लास में लेटकर पढ़ाने वाले मासाब की थाने में शिकायत, पुलिस को देखते ही हुए रफू चक्कर
स्कूल को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है और इसमें पढ़ने वाले गुरु को भगवान का दर्जा दिया जाता है लेकिन जब यही भगवान का दर्जा पाने वाले शिक्षक शराब की नसीब में चूर होकर स्कूल पहुंचने लगे तो यह मंदिर संसार होने लगते हैं लोगों का सरकारी सिस्टम से भरोसा टूटने लगता है ऐसा ही एक मामला सागर जिले के रहली इलाके के जमुनापुर परासिया स्कूल से सामने आया है
जहां एक शिक्षक कक्षा में बैठकर नहीं बच्चों के बीच लेट कर मोबाइल का आनंद लेते हुए नजर आए वीडियो सामने आने के बाद स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक ने थाने में लिखित शिकायत की है आरोप लगाया है कि यह शिक्षक रोज शराब पीकर इसी तरह स्कूल पहुंचते हैं बच्चों से बदसुलूकी करते हैं मारपीट करते हैं
रहली थाने में की शिकायत में बताया कि शासकीय प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षक रामलाल अहिरवार स्कूल जाने के पहले ही नशे में चूर हो जाते हैं स्कूल पहुंचते - पहुंचते शिक्षक इतने नशे में डूब जाते हैं कि उन्हें बच्चों से अच्छे से बात करने और पढ़ाने तक की हिम्मत नहीं होती,
आरोप है कि प्राथमिक शाला जमनापुर परासिया देवरी ब्लॉक में आता है लेकिन थाना क्षेत्र रहली लगता है इसलिए लोगों ने रहली थाने में शिकायत की है गांव के लोग आपत्ति जताते हैं तों शिक्षक रामलाल अहिरवार अभिभावकों से sc St एक्ट में प्रकरण दर्ज कराने की धमकी देते हैं इसकी शिकायत ग्रामीणों ने ब्लाक शिक्षा अधिकारी अजय नगरिया एवं देवरी बीआरसी ब्रहमानंद बचकईया से की लेकिन उन्होंने कार्रवाई की जगह पास के थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कहीं