खेत में बने कमरे में घुसा मगरमच्छ फिर किसान ने कुंडी लगाकर किया बंद | sagar tv news |
एमपी के भिंड जिले के गोहद के ग्राम पंचायत बडेरा में गुरुवार सुबह खेत पर बने ट्यूबवेल के कमरे में 5 फीट लंबा मगरमच्छ घुस गया। सूचना के बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर मगरमच्छ का रेस्क्यू किय, टीम अब उसे सुरक्षित चंबल नदी छोड़ेगी। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बडेरा के मजरा रूपाबाई गांव से 200 मीटर दूरी पर खेत स्थित खेत पर बने ट्यूबवेल के कमरे में गुरुवार सुबह करीब 5 बजे करीब 5 फीट लंबा मगरमच्छ घुस गया।
किसान प्रहलाद पिता रामभरोसे कुशवाहा ने बताया कि वह ट्यूबवेल की रखवाली के लिए कमरे के बाहर नीम के पेड़ के नीचे सोया था। सुबह करीब 5 बजे कमरे में हलचल महसूस होने पर उसने टॉर्च लगाकर देख तो गेहूं की टंकी के पीछे 5 फीट लंबा काले रंग का मगरमच्छ बैठा हुआ था। इसके बाद उसने आवाज लगाकर गांव के लोगों को बुलाया और कमरे के गेट को बाहर से बंद कर दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को घटना की जानकारी दी।
सूचना पर सुबह 10 बजे वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ का रेस्क्यू किया। टीम अब उसे सुरक्षित चंबल नदी छोड़ेगी। स्थानीय लोगों ने बताया कि गांव से 8 किलोमीटर दूर सिंध नदी है। यहां से एक नाला रतवा गांव होते हुए रूपबाई आता है। लाेगाें ने अनुमान जताया कि नाले में वर्षा का पानी होने से मगरमच्छ यहां तक पहुंचा होगा।
वहीं मामले में भिंड के वन परिक्षेत्र अधिकारी बसंत शर्मा ने बताया कि खेत में बने ट्यूबवेल के कमरे में मगरमच्छ होने की सूचना मिलने पर तत्काल उड़न दस्ता टीम को रवाना किया गया। टीम ने मौके पर पहुंचकर मगरमच्छ का रेस्क्यू किया है। उसे सुरक्षित चंबल नदी में छोड़ा जाएगा।