सागर - स्टाप डेम देखने गए सरपंच पति ने उपयंत्री को दौड़ाया, रास्ते में रोक कर मिर्ची पाउडर....
सागर की ग्राम पंचायत पामाखेड़ी के सरपंच पति पर उपयंत्री ने मारपीट और आंखों में मिर्ची पाउडर डालने का आरोप लगाया है। मामले में उपयंत्री ने सरपंच पति के खिलाफ मकरोनिया थाने में शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही मप्र डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर सरपंच पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने कहा कि पामाखेड़ी गांव में बन रहा स्टापडेम नियमानुसार नहीं बनाया जा रहा है। उसका कार्य निरस्त किया जाए। वहीं मारपीट करने वाले सरपंच पति को जल्द गिरफ्तार किया जाए।
उपयंत्री जयसवाल नायक ने बताया कि बुधवार की दोपहर जनपद पंचायत सागर अपने सेक्टर की ग्राम पंचायत पामाखेड़ी में पुलिया कम स्टाप डेम के कार्य का निरीक्षण करने गया था। जहां पर सरपंच प्रीति राव के पति राजाराम शर्मा मिले। उन्होंने गालीगलौज शुरू कर दी। कार्यस्थल का निरीक्षण करने के दौरान पत्थर उठाकर मारने के लिए दौड़े। उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि आगे से पंचायत में आए तो जान से मार दूंगा। विवाद होते देख रोजगार सहायक पवन नायक के साथ बाइक से वापस सागर के लिए निकल आया। इसी बीच सरपंच पति पीछे से आया और रास्ते में रोका। आंखों में मिर्ची का पाउडर डाल दिया। मारपीट की। मामले में मकरोनिया थाने पहुंचकर सरपंच पति राजाराम शर्मा के खिलाफ शिकायत की। शिकायत पर पुलिस ने मामला जांच में लिया है। इनकी संगठन ने सरपंच पति की जल्द गिरफ्तारी नहीं होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की भी चेतावनी दी है