सागर में ट्रेनों और प्लेटफार्मों पर मोबाइल चोरी करने वाले खदीदने वाले दुकानदार गिरफ्तार
सागर जिले के बीना रेलवे स्टेशन से निकलने वाली ट्रेनों और प्लेटफार्मों पर मोबाइल चोरी करने वाले और चोरी के मोबाइल खदीदने वाले एक दुकानदार को जीआरपी ने गिरफ्तार किया है। साथ ही चोरी किए गए 21 मोबाइल कीमत 2 लाख 82 हजार के जब्त किए हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीना, विदिशा, ललितपुर, मंडीबामोरा सहित अन्य जगहों पर ट्रेनों व प्लेटफॉर्म पर मोबाइल चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है, जिसके माध्यम से इन मोबाइल को खरीदने वाले दुकानदार तक पुलिस पहुंची और उसे भी गिरफ्तार किया है।
जीआरपी ने सतभान सिंह पिता आजाद यादव (35) निवासी ग्राम पिपरई ललितपुर चैकिंग के दौरान पकड़ा गया। चोर ने बताया कि उसने चोरी के मोबाइल कच्चा रोड स्थित एक दुकान पर बेचे हैं। उसने नौ मोबाइल प्रति पांच सौ रुपए संदीप उर्फ पप्पू पिता इमरत यादव (20) निवासी सुभाष वार्ड के लिए बेचे थे। जब संदीप से इसके बारे में पूछा गया तो वह पहले तो मोबाइल खदीदने की बात से इंकार किया,
लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उसने सभी 9 मोबाइल 4500 रुपए में खरीदने की बात कबूली। इन मोबाइल की कीमत 1 लाख 25 हजार रुपए है। इसके बाद जीआरपी आरोपी संदीप यादव व सतभान यादव को साथ लेकर पिपरई पहुंची, जहां पर सतभान के घर से नौ मोबाइल और जब्त किए गए,
जिनकी कीमत 85 हजार रुपए है। वहीं, जीआरपी थाना में दर्ज दो मामले में बाकी तीन मोबाइल और जब्त किए गए हैं, जिनकी कीमत 57 हजार रुपए है। आरोपियों से कुल 21 मोबाइल, 2 लाख 82 हजार रुपए कीमत के जब्त किए गए हैं।।