सागर में निजी स्कूलों की 26 बिंदुओं पर की गई जांच,शिकायत करने नंबर जारी | sagar tv news |
सागर में शासन के निर्देश पर जिले के सभी निजी स्कूलों की जांच की जा रही है। कलेक्टर दीपक आर्य ने अशासकीय, निजी विद्यालयों के द्वारा फर्जी व डुप्लीकेट पाठ्यपुस्तकों को पाठ्यक्रम में शामिल किया जा रहा है, इस बिंदु पर 30 जून तक विशेष अभियान चलाकर जांच पूर्ण करने और विद्यालयों को चिंहित कर अनियमितताएं पाए जाने पर संबंधित प्रकाशक व बुक सेलर्स के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।
लेकिन निजी स्कूलों की जांच के प्रतिवदेन आज दिनांक तक प्राप्त नहीं हुए है। उन्होंने जिला के अशासकीय व निजी विद्यालयों की जांच कर प्रतिवेदन शासन के निर्देशों के अनुक्रम में जांच प्रतिवेदन अभिमत सहित जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय की Email Id- [email protected] पर भेजते हुए 1 प्रमाणित प्रति 30 जून तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
सागर जिले की अशासकीय व निजी विद्यालयों द्वारा अगर मप्र निजी विद्यालय (फीस और संबंधित विषयों का विनियमन) 2020 का उल्लंघन किया जा रहा हो या फर्जी व डुप्लीकेट पाठ्यपुस्तकों को पाठ्यक्रम में शामिल किया जा रहा हो, विद्यालयों द्वारा पुस्तकें, गणवेश, परिवहन, प्रवेश संबंधी शिकायत किसी अभिभावक को हो तो वह उक्त नंबरों पर अधिकारियों से संपर्क कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
शिकायत के लिए अभिभावक जिला शिक्षा अधिकारी सागर अरविंद कुमार जैन के मोबाइल नंबर-9425452254, अनीता अहिरवार, सहायक संचालक जिला शिक्षा अधिकारी सागर-8319212353 और अभय कुमार श्रीवास्तव,अति. जिला परियोजना समन्वयक के मोबाइल नंबर पर 8959577222 पर संपर्क कर सकते हैं।