सागर में झमाझम बारिश का सिलसिला शुरू | sagar tv news |
आखिरकार लोगों को गर्मी से राहत मिलना शुरू हो गयी है सागर में शुक्रवार को दिन में धूप ज़रूर खिली लेकिन उसके बाद झमाझम बारिश का सिलसिला शुरू हुआ और ग्रामीण इलाकों में तेज बारिश हुई। जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है। क्योंकि दिन के समय सभी को गर्मी सता रही थी और उमस भरी गर्मी से लोगों का बुरा हाल था। सुबह से धूप खिली हुई थी, लेकिन दोपहर में अचानक बादलों ने अपना डेरा जमा लिया, और देखते ही देखते बदरा झूमकर बरस पड़े। ये सिलसिला काफी देर तक चलता रहा।
मानसून ने पूरे मध्यप्रदेश को कवर कर लिया है। आज दक्षिण-पश्चिम मानसून प्रदेश के मऊगंज, सीधी और सिंगरौली के उत्तरी हिस्सों में भी पहुंच गया है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को इन हिस्सों में मानसून के पहुंचने की घोषणा कर दी। इससे पहले गुरुवार को ये ग्वालियर, भिंड, मुरैना समेत 6 जिलों में पहुंचा। आज सुबह उज्जैन में बारिश हुई।
चामुंडा माता मंदिर में बारिश का पानी भर गया। भोपाल और इंदौर में बादल छाए हैं। वहीं, गुरुवार को भोपाल, ग्वालियर, धार, उज्जैन समेत 15 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई। तापमान में भी गिरावट आई है। धार में दिन-रात के टेम्प्रेचर में सिर्फ 1 डिग्री सेल्सियस का ही अंतर रहा।