MP | हीरा कारोबारी के घर ईडी की कार्रवाई ,5 साल में तीसरी बार पहुंची ईडी ,कोलकाता से जुड़ा है मामला
प्रवर्तन निदेशालय ने एमपी के विदिशा के हीरा कारोबारी के घर पर गुरुवार को छापामार कार्यवाही की है। हीरा कारोबार से जुड़े मामले में यह जांच पड़ताल की जा रही है। बताया जा रहा है कि कि पांच सालों के दौरान यह तीसरी बार कार्रवाई है। लोगों का कहना है कि यह जांच पड़ताल देर रात तक जारी रह सकती है। ईडी की कोलकाता टीम भोपाल की टीम ने विदिशा के नंदवाना में गौरव जौहरी और सौरभ जौहरी के घर पर छापामार कार्रवाई की है। पांच सालों के दौरान ईडी द्वारा इस परिवार में तीसरी बार जांच पड़ताल की जा रही है।
कोतवाली पुलिस से इस मामले जानकारी चाही तो पुलिस ने ईडी की इस कार्रवाई की किसी भी प्रकार की कोई सूचना न होने की बात कही। इसके बाद में कोतवाली थाना टीआई मनोज दुबे बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने जांच कर रही टीम की सत्यता जांचने के लिए दस्तावेज मांगे। टीम के दस्तावेज सही पाए जाने पर पुलिस वहां से चली गई। बताया गया कि चार वाहनों से कोलकाता और भोपाल के अधिकारी इस जांच के लिए विदिशा पहुंचे थे। जानकार बताते है कि यह पूरा मामला हीरा कारोबार से जुड़ा हुआ है जो जौहरी परिवार की एक महिला सदस्य जो मुंबई में रहकर हीरा कोराबार से जुड़ी थीं, वह दुबई जा चुकी है।मुंबई में भी ईडी उन पर शिकंजा कसे हुए है। वहीं दूसरी ओर सौरभ जौहरी कोलकाता से हीरा कारोबार से जुड़े हुए हैं।
उनका पूरा सेटअप कोलकाता में भी है। जिसके चलते कोलकाता की टीम इस कार्यवाही में जुटी हुई है। विदिशा में गुरुवार देर रात हीरा कारोबारी के घर ईडी ने छापेमारी की है। चार वाहनों से कोलकाता और भोपाल के अधिकारी नंदवाना में गौरव जौहरी और सौरभ जौहरी के घर पहुंचे। जहां पर अभी भी जांच जारी है।बताया जा रहा है कि पूरा मामला हीरा कारोबार से जुड़ा है। जौहरी परिवार का कोलकात मे हीरा कारोबार है। जिसके चलते कोलकाता की टीम भी जांच में जुटी हुई है।