सागर-शराब दुकान पर चला बुलडोजर,भारी संख्या में फोर्स रहा मौजूद | sagar tv news |
सागर के बीना में बुलडोजर चला कर आधा दर्जन से अधिक दुकानों को जमींदोज कर दिया गया, RPF फोर्स और पुलिस बल बड़ी संख्या में तैनात रहा रेलवे राजस्व की तरफ से संयुक्त कार्रवाई की गई बता दे कि यहां पर प्रमुख रूप से रेलवे की जमीन पर शराब की दुकान संचालित हो रही थी इसके आसपास खाने पीने की दुकान होटल भी थी जिसे कई परिवार का भरण पोषण होता था
लेकिन रेलवे ने इनको हटाने की कार्रवाई कर दी इस दौरान दुकानदार प्रशासन के सामने बेबस लाचार नजर आए बिना के सागर गेट के पास रेलवे की जमीन पर 1965 में चाय की दुकान के लिए एक व्यक्ति के लिए जमीन लीज पर दी गई थी लेकिन 1980 में चाय की जगह है शराब की दुकान संचालित होने लगी इसके बाद रेलवे पिछले कुछ समय से लगातार बेदखली के लिए नोटिस देने की कार्रवाई कर रहा था और जब दुकान खाली नहीं हुई तो मंगलवार को आरपीएफ, बीना थाना पुलिस तहसीलदार की मौजूदगी में इन्हें तोड़ने की कार्रवाई कर दी गई
शराब दुकान को तोड़ने से पहले खाली कराया गया जहां बड़ी संख्या में शराब की पेटियां निकली थी