Agreement signed with developer for Sagar-Furniture Cluster, construction will start soon. sagar tv news |
सागर-फर्नीचर क्लस्टर के लिए डेवलपर से हुआ अनुबंध,जल्दी ही निर्माण की शुरुआत होगी
सागर में रोजगार से जुड़े महत्वपूर्ण विषय फर्नीचर क्लस्टर का मामला विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान उठा। सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने सवाल उठाकर अब तक हुई स्थिति की जानकारी मांगी। जिस पर उद्योग मंत्री चैतन्य कश्यप ने जवाब देते हुए बताया कि टेंडर, डेवलपर का चयन और उससे अनुबंध की प्रक्रिया हो चुकी है।
अब जल्दी ही इसका निर्माण शुरू किया जाएगा। विधायक जैन ने उद्योग मंत्री कश्यप से सागर में फर्नीचर क्लस्टर के निर्माण शुरू करने को लेकर पूछा कि शहर के टिंबर उद्योग लकड़ी के टाल को शहर से बाहर विस्थापित करने के साथ ही फर्नीचर क्लस्टर का प्रावधान किया गया है, इस प्रोजेक्ट में और क्या क्या प्रावधान किए गए हैं?
इसकी वर्तमान स्थिति क्या है? क्या इसके लिए भूमि का आवंटन किया जा चुका है और टेंडर भी हो चुका है? 70 से अधिक निवेश इकाइयां जो प्रोजेक्ट लगाने के लिए तैयार हैं परंतु प्रोजेक्ट नक्शे की स्वीकृति नहीं हो पाने के कारण विस्थापन की प्रक्रिया लंबित है, नक्शा स्वीकृत कर इस प्रोजेक्ट को कब तक शुरू किया जाएगा?
प्रश्न के उत्तर में मंत्री कश्यप ने बताया कि सागर के सिदगुआं में विभाग के आधिपत्य की भूमि पर फर्नीचर क्लस्टर बनाए जाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए टेंडर होकर डेवलपर का चयन किया जा चुका है। उसके साथ अनुबंध भी कर लिया गया है। इस प्रोजेक्ट के तहत एक सुव्यवस्थित फर्नीचर क्लस्टर का निर्माण किया जाएगा और नक्शा पास कराने के लिए सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर ली गई हैं। जल्द ही क्लस्टर का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा।