Sagar - The doctor of the sick Lord felt the pulse and would give him a decoction of native medicines. , sagar tv news |
Sagar-बीमार भगवान की वैद्य ने टटोली नब्ज, देशी औषधियो का काढ़ा देंगे !
सागर जिले गढ़ाकोटा में पिछले 167 साल से जगन्नाथ पूरी की तर्ज पर रथ यात्रा निकाली जा रही है रथ यात्रा से पहले 14 दिन के लिए भगवान बीमार पड़ गए पिछले दस दिन से स्वस्थ नहीं होने की वजह से महंत और महा मंडलेश्वर हरिदास ने वैद्य बुलाने की परंपरा का निर्वाहन किया,वैद्य पं अम्बिकाप्रसाद तिवारी ने मदिर पहुँचकर भगवान की नब्ज टटोली और उसके हिसाब से औषधि दी है जिनका काढ़ा बनाकर भोग लगाया जाएगा और फिर मुंग दाल का पानी पिलाया जायेगा,
प्रतिपदा को भगवान जगन्नाथ स्वामी को दाल-चावल मिश्रित,खिचड़ी कर सेवन कराया जाता है इसके अगले दिन दोज को मंदिर में मालपुआ तथा पुड़ी सहित छप्पन भोग दिया जाता है उसी दिन भगवान जगन्नाथ स्वामी की नगर यात्रा निकाली जाती है साथ ही श्रद्धालुओं को शुद्ध घी से बने मालपुये ओर पुड़ी का प्रसाद दिया जाता है। रथ दोज से पहले वह स्वस्थ हो जायेंगे, 7 जुलाई को प्रजा का हाल जानने नगर भ्रमण पर निकलेंगे, अम्बिकाप्रसाद तिवारी के पूर्वज 3 पीढ़ियों से वैद्य का दायित्व निभा रहे है।
पूरी की तर्ज पर गढ़ाकोटा में भी प्रतिवर्ष आषाढ़ महीने की दोज को भगवान जगन्नाथ स्वामी, बलदाऊ भैया, बहन सुभद्रा की रथयात्रा निकलने का सिलसिला अनवरत चल रहा है। धर्म से जुड़े लोगो का मानना है कि जो लोग भगवान जगन्नाथ स्वामी की रथ यात्रा में पुरी (उड़ीसा) नहीं पहुंच पाते वे गढ़ाकोटा की रथयात्रा में शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करते है।