Sagar - Thick papad came out from the machine, businessman filed court case against the company! sagar tv news |
सागर में 9 लाख रुपये की पापड़ मशीन से मोटे और आड़े-तिरछे पापड़ बने तो व्यापारी ने कंपनी के खिलाफ कोर्ट चला गया, कोर्ट में सुनवाई के दौरान कंपनी को मशीन की मरम्मत करने और व्यापारी द्वारा खर्च किए गए रुपये की क्षतिपूर्ति करने के आदेश जारी किए हैं।
अधिवक्ता पवन नन्होरिया ने बताया कि बांदरी रोड बंडा निवासी शुभम जैन ने वर्ष 2019 में स्वरोजगार के लिए बैंक लोन लेकर बीकानेर की करनी इंजीनियरिंग फर्म से पापड़ बनाने की मशीन खरीदी, मशीन के लिए शुभम ने कंपनी को कुल 8 लाख 90 हजार 900 रुपये दिए। कंपनी ने मशीन को सागर भेजा।
सागर आने पर उद्यमी शुभम ने मशीन को इंजीनियरों और मैकेनिकों से स्थापित कराकर स्टाल करवाया। इसके बाद जब मशीन को चालू तो उसमें से मोटे, कटे-फटे औ टेढ़े-मेढ़े पापड़ बनकर निकले, जिसके बाद उद्यमी ने कंपनी को शिकायत की। कंपनी ने बारिश का हवाला देते हुए उत्पादन की गुणवत्ता प्रभावित होने की बात कही।
इसके बाद उद्यमी ने सितंबर माह में फिर से मशीन चालू की, लेकिन उसमें गुणवत्ता युक्त माल का उत्पादन नहीं हुआ। कंपनी द्वारा उद्यमी को एक दिन में 500 किग्रा वजन के पापड़ बनने का दावा किया गया था, लेकिन उसमें से केवल सौ या डेढ़ सौ किग्रा ही पापड़ बन पा रहे थे। नवंबर माह में जब उद्यमी ने मैकेनिक से मशीन की जांच कराई तो उसने बताया कि कंपनी द्वारा पुरानी मशीन को नया करके दिया गया है।
उद्यमी ने जब कंपनी को बताया कि कंपनी द्वारा कोई जिम्मेदार पूर्वक जवाब नहीं दिया गया। इसके बाद शुभम ने कंपनी के विरुद्ध उपभोक्ता फोरम में परिवाद दायर किया, जिसकी सुनवाई करते हुए न्यायाधीश ने कंपनी को दो महीने में मशीन सुधारने, सेवा में कमी और उद्यमी को हुई परेशानी को देखते हुए उसे 10 हजार रुपये क्षतिपूर्ति व वाद व्यय देने का आदेश जारी किया है।