Sagar - Road is not becoming a wonder since last 4 years, if it is started without security then the traffic may become heavy.
सागर शहर के मुख्य बस स्टैंड के बाजू वाली सड़क का पिछले 4 साल से कार्य किया जा रहा है फिर भी यह अधूरी है बड़ी बात यह है कि बिना किसी सुरक्षा के इस अधूरी सड़क को यातायात के लिए खोल भी दिया गया है अब अगर किसी वाहन चालक से थोड़ी सी भी चूक या लापरवाही हो गई तो कोई बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है,
आदर्श संगीत महाविद्यालय के कॉर्नर पर जो रोड का हिस्सा है उसके किनारे पर करीब 8 फीट गहरा नाला है इसमें थोड़ा सा और आगे बढ़ते हैं तो सरियों का बुना जाल भी है. थोड़ा और आगे बढ़ने पर अधूरा बना रोड और उसके बाजू में भी यही नल खुला पड़ा हुआ है यहां पर ना कोई बेरीगेट रखे गए हैं ना कोई संकेतक है जिसकी वजह से लोग सतर्क हो सके बारिश के दिनों में दुर्घटना की संभावना और भी अधिक बढ़ जाती है बता दें कि स्कूल कॉलेज के दिनों में यहां पर दिनभर जाम जैसी स्थिति बनी रहती है
ना तो कोई यहां पर पुलिस का ट्रैफिक कर्मी दिखाई देता है ना ही जो कंपनी या ठेकेदार यहां पर निर्माण कार्य कर रही है उसका कोई कर्मचारी रहता है और इन सब तस्वीरों को देखकर ऐसा ही लगता है कि यहां काम करने वाले ना कंपनी को किसी की चिंता है ना ही नगर निगम को ।
आदर्श संगीत महाविद्यालय की जमीन दान में मिलने के बाद सड़क का चौड़ीकरण किया जा रहा है, दूसरी तरफ दीनदयाल चौराहे से गोपालगंज काली तिराहे तरफ जाने वाली सड़क पर पुलिया निर्माण का कार्य हो रहा जिसकी वजह से यह रास्ता बंद है, अब जैन हाई स्कूल एमएलबी स्कूल गर्ल्स डिग्री कॉलेज के स्टूडेंट तो यहां से निकलते ही है जबकि एलिवेटेड कॉरिडोर से निकलने वाले अधिकांश लोग इसी रास्ते का इस्तेमाल करते हैं