Sagar- 30 people reached the hospital with eye disease, had to be sent for immediate operation. sagar tv news |
सागा जिले की खुरई सिविल अस्पताल में शिविर के माध्यम से मरीजों की जांच के बाद 30 मरीजों का मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयन किया गया। इसके बाद इन सभी मरीजों को ऑपरेशन के लिए आनंदपुर भेजा गया है। खुरई सिविल अस्पताल में मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए शिविर के माध्यम से 30 महिला-पुरुषों की जांच कर उन्हें मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए आनंदपुर ट्रस्ट भेजा गया है।
सिविल अस्पताल में नेत्र विशेषज्ञ डॉ पीके जैन और नेत्र सहायक केएन कुशवाहा ने मरीजों की आंखों की जांच की। नेत्र सहायक केएन कुशवाहा ने बताया कि सिविल अस्पताल में ऑपरेशन के पहले यहां मरीजों की पूरी जांच की जाती है। इसके बाद ट्रस्ट की एंबुलेंस के माध्यम से सभी नेत्र रोगियों को ऑपरेशन के लिए आनंदपुर भेजा जाता है। उन्होंने बताया कि शिविर के माध्यम से 230 लोगों की जांच की गई। जिसमे से 30 लोगों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए आनंदपुर भेजा गया है। अगला शिविर अब 2 अगस्त 2024 को आयोजित किया जाएगा।