Sagar: As soon as they saw the police, they started running away. When they caught the bike drivers, they found them roaming around with liquor worth Rs 40 thousand.
सागर में अवैध शराब का परिवहन और बिक्री लाख कोशिशें के बाद भी रोकने का नाम नहीं ले रही है यहां तक की आरोपी कभी पुलिस को चकमा देने के लिए लग्जरी गाड़ियों से शराब का परिवहन करते पकड़े जाते हैं तो कभी सालों पुरानी बाइक पर कचरे के जैसी बोरियां में शराब भर कर ले जाते हैं हालांकि पुलिस का मुखबिर तंत्र सक्रिय होने की वजह से लगातार कार्रवाई भी देखने को मिल रही है एक बार फिर देवरी पुलिस ने बिना नंबर की मोटरसाइकिल से करीब 42000 कीमत की अवैध शराब पकड़ी है
मिली जानकारी के अनुसार देवरी थाना इलाके में दो युवक मोटरसाइकिल पर 7 पेटी देसी लाल मसाला लेकर रहली-देवरी मार्ग से देवरी की ओर आ रहे थे। रास्ते में सागोनी तिगड्डा के पास पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।
पुलिस द्वारा दोनों युवक को देवरी थाने लाया गया। जहां पर मोटरव्हीकल एक्ट और सुसंगत धाराओं के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से दोनों युवकों को जेल भेज दिया है। पुलिस थाने में पदस्थ एसआई निशांत भगत ने जानकारी देते हुए बताया मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि रहली की तरफ से दो युवक मोटरसाइकिल पर अवैध शराब का परिवहन कर रहे हैं। पुलिस ने मोटरसाइकिल चालक हरकत खान और पीछे बैठे रूपेश साहू को गिरफ्तार कर कर जेल भेज दिया है।