Fire broke out in tractor moving in Sagar and then tractor reached drain, 4 people reached hospital
सागर में चलते ट्रैक्टर में लगी Fire और फिर नाले में पहुंचा ट्रैक्टर,4 लोग पहुंचे अस्पताल
सागर जिले के राहतगढ़ थाना इलाके में एक सड़क हादसा सामने आया है। जिसमे ट्रेक्टर सवार चार लोग घायल हो गए। जिनका प्राथमिक इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राहतगढ़ में भेजा गया। घटना राहतगढ़ सागर रोड पर नये पेट्रोल पंप के पास की है। जहाँ पर लखनपुर गांव निवासी काशीराम अपने बेटे को साइकिल लेने ट्रेक्टर से राहतगढ़ आ रहे थे। तभी नए पंप के पास ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे नाले में गिर गया।
जिससे ट्रेक्टर सवार चारो लोग ट्रेक्टर के नीचे दब गए। आस पास के लोग फौरन मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकाला गया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को राहतगढ़ समुदायुक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। जहां पर उनका प्राथमिक इलाज किया जा रहा है। घायलों में काशीराम,दीनदयाल,शेर सिंह और 10 बर्षीय बच्चा सोहन भी शामिल है। साथ ही प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि,ट्रेक्टर नाले में गिर गया था। लोग मौके पर पहुंचे और ट्रेक्टर की आग बुझाई। साथ ही घायलों को बाहर निकलवाया।