Sagar- Take the bride to her in-laws, find out why the groom had to wait for three hours!
एक पेपर ही तो है दोबारा दे देंगे, इस तरह की बातें विद्यार्थियों को जब तब कहते सुन सकते हैं, लेकिन एक दुल्हन ने शिक्षा के प्रति जो सजग रवैया दिखाया है उसकी चारों तरफ चर्चा हो रही है अपनी पढ़ाई के प्रति जिम्मेदारी और लगाव को उसने बखूबी निभाया है दरअसल सागर के गर्ल्स डिग्री कॉलेज में एक दुल्हन 7 फेरे और विदाई के बाद सीधा एक्जाम देने पहुंच गई, दुल्हन को ससुराल ले जाने के लिए दूल्हे को 3 घंटे इंतजार करना पड़ा
दरअसल गढ़ाकोटा से करीब 8 किलोमीटर दूर गुंजौरा गांव की रानू मिश्रा सागर की गर्ल्स डिग्री कॉलेज से एमएससी कर रही है इस बार फोर्थ सेमेस्टर के एग्जाम चल रहे हैं और शादी की तारीख भी उसी डेट में आ गई रानू ने पहले यह तय किया कि वह एग्जाम देने नहीं जाएंगे लेकिन जब दूल्हे शिवा मिश्रा को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने रानू से साफ कह दिया कि तुम अपने एग्जाम की तैयारी रखना समय से सभी रस्म करवा लेंगे, शादी करने वाले पंडित को भी उन्होंने एग्जाम की जानकारी दी जिसके बाद सब कुछ सही समय में हुआ ब्रह्म मुहूर्त में सात फेरे हुए सुबह जल्दी विदाई हुई और वह गढ़ाकोटा से सीधे सागर पेपर देने के लिए पहुंच गए
दूल्हा शिवा मिश्रा कॉलेज के बाहर 3 घंटे तक इंतजार करते रहे रानू ने अपना एग्जाम दिया इसके बाद ससुराल पहुंची तो ससुराल वालों ने उनका स्वागत किया वहीं इसके पहले जब कॉलेज के स्टाफ को जानकारी लगी की छात्रा दुल्हन के लिबास में पेपर देने आई है तो उन्होंने भी उसे ही गुलदस्ता देकर शुभकामनाएं दी