सागर यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए 22 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे, 26 को होगी परीक्षा
सागर यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए 22 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे, 26 को होगी परीक्षा
सागर के डॉ. हरीसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय में छात्र व छात्रा खिलाड़ियों को खेल कूद और शारीरिक शिक्षा में भविष्य बनाने के लिए शारीरिक शिक्षा विभाग ने बीपीईएस 4 वर्षीय स्नातक पाठयक्रम में प्रवेश के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। 12वीं पास इच्छुक छात्र व छात्राएं 22 जुलाई तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट के माध्यम ऑनलाइन फार्म भर सकते हैं । प्रवेश परीक्षा 26 जुलाई होगी। जिसमें फिटनेस टेस्ट, गेम टेस्ट और मूल प्रमाण पत्रों की जांच की जाएगी।
उक्त कोर्स करने से छात्र व छात्रा खिलाड़ी विभिन्न क्षेत्रों में अपना भविष्य बना सकते है। इससे छात्र स्कूल में खेल शिक्षक, प्रशिक्षक, सेना में प्रशिक्षक, जिम ट्रेनर, पर्सनल ट्रेनर इसके अतिरिक्त यदि छात्र व छात्राएं हायर एजुकेशन में जाना चाहें तो एमपीएड, एम फिल, पीएचडी, डी लिट करके कॉलेज में स्पोर्ट् ऑफिसर, विवि में असेस्टेंट डायरेक्टर, असेस्टेंट प्रोफेसर, जिला खेल अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी बन सकते हैं।
उक्त पाठ्यक्रम का संचालन शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा सत्र 2023 से किया जा रहा है। वर्तमान में 29 विद्यार्थी इस पाठ्यक्रम में अध्ययनरत हैं। विभाग में नियमित रूप से सैद्धांतिक व प्रायोगिक कक्षाओं का संचालन होता है। साथ ही विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय की विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं और गतिविधियों को आयोजित करने का अनुभव भी मिलता है।