Sagar - clerks daughter became CA, topped the district in 12th, Shruti, Sahil and Mohit also won
भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान की परीक्षा में सागर से बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की. लगभग आधा दर्जन स्टूडेंट चार्टर्ड अकाउंटेंट बनी है. जिसमें अधिकतर बेटियों ने बाजी मारी है और जिले का नाम रोशन किया है. ऐसे ही शहर के गोपालगंज निवासी रितिशा पाठक ने अपनी पहली कोशिश में ही परीक्षा पास की. वे सागर के गोपालगंज लाल स्कूल के पास रहने वाले राजेंद्र पाठक और रचना पाठक की पुत्री हैं.
रितिशा की मां रचना शासकीय हाई स्कूल, कनेरादेव में शिक्षक हैं. उन्होंने बताया कि चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा के लिए रितिशा ने किसी प्रकार के कोचिंग संस्थान की सहायता नहीं ली है, स्वयं के प्रयासों से यह सफलता प्राप्त की है.
शहर के रामपुरा वार्ड निवासी कु. मानसी जैन ने भी चार्टड एकाउंटेंट की परीक्षा पास की है. मानसी के पिता राजू जैन महिला एवं बाल विकास विभाग में लिपिक के पद पर कार्यरत हैं. मां अनीता जैन गृहिणी हैं. मानसी ने कक्षा 12वीं में 94.2 अंक के साथ जिला में टॉप किया था.
उनके अलावा शिवनगर अंकुर कॉलोनी निवासी रामलला विश्वकर्मा के बेटे साहिल विश्वकर्मा, लक्ष्मीनगर मकरोनिया निवासी सुरेश पटेल के बेटे मोहित पटेल और मेडिकल कॉलेज के सामने सत्यम नगर निवासी श्रीकांत तिवारी की बेटी श्रुति तिवारी ने भी सफलता अर्जित की है.