Sagar-302 accused was absconding in Delhi and Mumbai, changing locations due to fear of police Sagar TV
Sagar -302 का आरोपी दिल्ली मुंबई में काट रहा था फरारी, पुलिस के डर से बदल रहा था ठिकाने
मर्डर का एक फरार आरोपी पिछले 2 साल से पुलिस को चकमा देकर अपने ठिकाने बदल रहा था लेकिन कहते हैं ना की कानून के हाथ लंबे होते हैं और आज वह उनके हत्थे चढ़ गया, दरअसल सागर शहर के मोती नगर थाना क्षेत्र में एक मर्डर हुआ था घटना 22 सितंबर 2022 की थी जब भापेल गांव का युवक भूपेंद्र अहिरवार संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं में मिला था, जब पुलिस ने उसको बाहर निकलवाया तो बॉडी से पत्थर बंधे हुए थे इसके बाद पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद मामले को जांच में लिया जांच में यह बात सामने आई थी
कि गिरवर का रहने वाला विशाल रजक ने इस घटना को अंजाम दिया हैं, और घटना के बाद से ही वह फरार हो गया था पुलिस ने उसकी तलाश में अलग-अलग टीम बनाई लेकिन उसे समय सफलता नहीं मिली थी लेकिन लगातार पुलिस उसके पीछे लगी हुई थी अलग-अलग जगह पर दबिश भी दे रही थी लेकिन वह कभी दिल्ली कभी मुंबई कभी गुजरात कभी इधर से उधर ठिकाने बदलता रहा और पुलिस के हाथ नहीं आ रहा था
दो-तीन दिन पहले पुलिस को ऐसी सूचना मिली थी कि आरोपी विशाल रजक अपने घर आने की फिराक में है इसके बाद पुलिस फिर सक्रिय हुई टीम बनाई और जैसे ही वह सागर आया तो उसे दबोच लिया मोती नगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत ने बताया आरोपी विशाल रजक को गिरफ्तार न्यायलय में पेश किया गया था जहां से उसे जेल भेज दिया गया है