Sagar- Bad news about BJP leader missing since last three days, police on the spot. sagar tv news |
Sagar-तीन से लापता भाजपा नेता को लेकर आई बुरी खबर, पुलिस मौके पर
सागर जिले के एक भाजपा नेता पिछले तीन दिन से लापता था रविवार को उनकी बॉडी सड़क किनारे संदिग्ध परिस्थतियों में डली मिली है जिसके बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है मामला केसली थाना क्षेत्र का है, जहाँ भाजपा में अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजकुमार बरकड़े को लेकर यह बुरी खबर आई है सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। सागर से एफएसएल और डॉग स्क्वॉड की टीम को बुलाया गया है।
जानकारी के अनुसार 44 साल के राजकुमार बरकड़े इंद्राकॉलोनी केसली के निवासी है जो 11 जुलाई की शाम करीब 6 बजे बाजार जाने का बोलकर घर से निकले थे। लेकिन वह वापस घर नहीं पहुंचे। परिवार के लोगों ने केसली के बाजार समेत रिश्तेदारों और दोस्तों में जानकारी निकाली। लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला। केसली थाने पहुंचकर शिकायत की। शिकायत मिलने के बाद से ही पुलिस और परिवार वाले लगातार राजकुमार बरकड़े की तलाश कर रहे थे। इसी बीच रविवार को केसली के पास सड़क किनारे अजजा मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजकुमार बरकड़े की बॉडी मिली है। राहगीरों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी थी। उधर, घटनाक्रम की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए। मामले में पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।