Sagar - Child drowned in water while bathing, friends left without informing and ran away, father arrived after some time and then...
मानसून के सीजन में बारिश होने के बाद जगह-जगह गढ्ढो और डबरियो में पानी भर जाता है, अक्सर छोटे बच्चे ऐसी जगह पर खेलने या नहाने के लिए पहुंच जाते हैं जो कभी-कभी उनके लिए जानलेवा साबित हो जाता है ऐसा ही एक मामला सागर जिले के खुरई क्षेत्र से सामने आया है जहां डबरी में नहाते समय डूबने से एक 10 साल के बेटे की जीवन लीला समाप्त हो गई, घटना खुरई के बघोरा गांव में सिलार नदी के रेलवे पुल के पास की है
जानकारी के अनुसार शिव उर्फ शिशुपाल सिंह घोषी घर के पास एक खेत में बनी डबरी में दोस्तों के साथ नहाने के लिए गया था। लेकिन नहाते समय वह पानी में डूब गया, जिससे उसकी जान चली गई। साथ में गए दो बच्चों ने घटना के बारे मेें किसी को नहीं बताया। मृतक बच्चे के पिता मालिक सिंह घोषी ने बताया ने जब काफी देर तक बच्चा नहीं दिखा तो वह उसकी तलाश करते हुए खेत के पास पहुंचे तो वह डबरी में उतराता मिला है। उन्होंने इसकी जानकारी खुरई देहात थाना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही देहात थाना प्रभारी धनेंद्र यादव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जिन्होंने पंचनामा कार्रवाई कर उसे पीएम के लिए सिविल अस्पताल लेकर आए।
सागर टीवी न्यूज़ ऐसे अभिभावकों से अपील करता है कि अगर उनके घर के आसपास इस तरह की जगह है जहां पानी भरा है तो अपने बच्चों को लेकर सावधानी बर्तन उन्हें पास न जाने की हिदायत दें ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके सागर जिले में पिछले 24 घंटे में इस तरह की चार घटनाएं सामने आ चुकी हैं