Argument over standing at Sagar-Train gate, railway passenger lost his life, accused sent to jail
Sagar-Train के गेट पर खड़े होने को लेकर कहासुनी, रेल यात्री जान से हाथ धोना पड़ा, आरोपी को जेल भेजा
अभी तक आपने ट्रेन में लूटपाट जहर खुरानी जैसी घटनाओं के बारे में सुना होगा लेकिन सागर जिले के बीना से जो खबर सामने आई है वह हैरान कर देने वाली है यहां पर एक यात्री को ट्रेन के गेट पर खड़ा होना इतना महंगा पड़ा कि उसे अपनी जान से हाथ धोना पड़ गया।
यात्री को आगासौद और करोंदा रेलवे स्टेशन के बीच में एक व्यक्ति ने लात मार दी थी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। यात्री की इलाज के दौरान जान चली गई, जीआरपी पुलिस ने धारा 103 एक के तहत मामला दर्ज किया है आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिकंदराबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले का निवासी मिराज खान अपने चाचा आसिम के साथ हैदराबाद से लखनऊ की यात्रा कर रहे थे। मिराज ने अपने चाचा आसिम से कहा कि आप ऊपर वाली सीट पर सो जाओ और में निस्तार के लिए जा रहा हूं।
निस्तार के बाद मिराज ट्रेन के गेट के पास खड़ा हो गया। इसी बीच गेट के पास खड़े बिहार के सारण जिले के 70 वर्षीय बुजुर्ग भी ट्रेन के गेट पर खड़ा होना चाह रहा था। ट्रेन के गेट पर खड़े होने को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया और 70 वर्षीय आरोपी ने मिराज को लात मार दी जिसकी वजह से वह ट्रेन से नीचे गिर गया। जब दूसरे यात्रियों ने देखा तो आरोपी को पकड़ लिया। ट्रेन को रुकवाया गया उसे घायल हालत में पहले उत्तर प्रदेश के ललितपुर और फिर वहां से हालत गंभीर होने पर उसे झांसी भेज दिया गया। इलाज के दौरान मिराज खान ने दम तोड़ दिया था