Sagar-Gopal Bhargava has hinted at becoming a minister! Know what he said. sagar tv
Sagar-गोपाल भार्गव ने कहीं ये मंत्री बनने का इशारा तो नहीं कर दिया !, जानिए क्या बोले
सागर जिले के गढ़ाकोटा में 1300 से अधिक जोड़ों का सामूहिक सम्मेलन से विवाह संपन्न कराए गए हैं इसी कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के सीनियर विधायक गोपाल भार्गव ने एक बड़ा इशारा किया है जो शायद उनके मंत्री बनने को लेकर भी हो सकता है दरअसल मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अभी यह लघु सम्मेलन करना था जिसमें दो चार सौ विवाह की सोच रहा था लेकिन धीरे धीरे 1300 से ज्यादा हो गए,
ऐसे में गिफ्ट और उपहार की व्यवस्था करना संभव नहीं था पर दुल्हन के लिए साड़ी दूल्हे के लिए सूट का कपड़ा, सूटकेस जैसी चीज है भेंट की जा रही हैं, इसके आगे वह अपने चेयर परिचय अंदाज में हल्की मुस्कान के साथ बोले आगे के कार्यक्रमों में वैसी ही भूमिका होगी जैसे पहले हुआ करती थी, यानी पहले वह मंत्री होते थे तब भव्य रूप से ये कार्यक्रम होते है उपहार में सामग्री दी जाती थी लेकिन इस बार इसमें कमी थी
मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह एवं निकाह योजना के तहत रहली विधानसभा का विवाह सम्मेलन अपने आप में एक ऐतिहासिक भव्यता के साथ संपन्न हुआ। 21 पुण्य विवाह समारोह आयोजित करके एक ही विधान सभा में सर्वाधिक कन्यादान का विश्व रिकार्ड बनाने वाले मध्य प्रदेश सरकार के पूर्व केबिनेट मंत्री और रहली विधान सभा से लगातार नौ बार विधायक भैया गोपाल भार्गव के मार्गदर्शन में 15 जुलाई को इक्कीसवां पुण्य विवाह समारोह संपन्न हुआ।
इस योजना के अंतर्गत रहली विधान सभा में आयोजित होने वाला कार्यक्रम नगर पालिका गढ़ाकोटा के गोपाल जी खेल परिसर और नटराज सभागार में आयोजित किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में दमोह लोकसभा सांसद राहुल सिंह लोधी और अन्य गणमान्य नेता विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। जिसमे पिछले वर्षो जैसे बड़ी संख्या में विवाह सम्पन्न हुए है। अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार 1309 विवाह पंजीयन हुए थे । जिसमे 1262 पुण्य विवाह और 47 निकाह सम्पन्न हुए ।