Heavy rain with thunder and lightning, see how it will be in the next 24 hours. sagar tv news |
सागर में पिछले तीन दिन से बारिश नहीं होने की वजह से उमस भरी गर्मी ने लोगों को बेचैन कर दिया था लेकिन बुधवार की शाम करीब 1 घंटे तक जोरदार बारिश होने की वजह से मौसम में ठंडक घुल गई वहीं बारिश होने की वजह से सड़कों पर पानी भर गया बारिश में छोटे-छोटे बच्चे नहा कर आनंद लेते हुए नज़र आएं, बुधवार को सुबह से ही तेज धूप निकली थी दोपहर में बादलों की आवा जाहि शुरू हुई जिसके बाद गर्मी बेचैन करने लगे थे
घरों में कूलर पंखे चलने पर उमस का वातावरण बन रहा था जिससे लोग और हलकान हो रहे थे लेकिन शाम होते ही मौसम का रुख बदल गया, आसमान में बादल छाए और हल्की-फुल्की बूंदाबांदी शुरू हुई लेकिन इसके बाद गरज चमक के साथ हवाएं चली और जो बारिश होने का सिलसिला शुरू हुआ तो 1 घंटे से अधिक समय तक चलता रहा जिसकी वजह से निचले इलाकों में जल भराव की स्थिति बनी स्थानीय
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में ऐसे ही रुक-रुक कर झमाझम बारिश देखने को मिल सकती है मौसम विभाग ने हवाएं चलने के साथ कहीं-कहीं पर बिजली गिरने की भी संभावना जताई है बुधवार को दिन का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ तो न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है जबकि मंगलवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस था 2 डिग्री तापमान बढ़ने से लोग गर्मी से परेशान हुए और जब बारिश हुई तो राहत महसूस करते हुए नजर आए