The commissioner did a surprise inspection of the office and then…. sagar tv news |
कमिश्नर ने किया कार्यालय का औचक निरीक्षण और फिर....
एमपी के बैतूल के शाहपुर दौरे पर पहुंचे नर्मदा पुरम कमिश्नर कृष्ण गोपाल तिवारी ने गुरुवार शाम शाहपुर तहसील और एसडीएम कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। करीब 45 मिनट की विजिट में उन्होंने सुविधा केन्द्र की जानकारी लेने के साथ तहसील में आफलाइन प्रकरणों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कोई भी प्रकरण अनरजिस्टर्ड नहीं रहना चाहिए।
उन्होंने यहां रजिस्टर्ड प्रकरणों की जांच की। इसके अलावा एसडीएम कार्यालय में दायरा पंजी का अवलोकन किया। और दोनों कार्यालयों के कर्मचारियों से चर्चा की। विजिट के दौरान कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी, बैतूल एसडीएम राजीव कहार, शाहपुर एसडीएम डा.अभिजीत सिंह, तहसीलदार डा.सुनयना ब्राम्हे मौजूद थे।