Electricity supply stopped for 22 hours in Sagar. From schools to homes, children and residents are crying.
सागर जिले के जरूवाखेडा के विद्युत वितरण उप केंद्र नरयावली अंतर्गत जरूवाखेड़ा में पिछले लंबे समय से अघोषित बिजली कटौती की जा रही है। जिससे लोगों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि जब मेंटेनेंस के लिए समाचार पत्रों में जानकारी दे कर दिन दिन भर सप्लाई बंद कर मेंटेनेंस कार्य बिजली विभाग द्वारा कराया जाता है। तो इसके बावजूद भी जरूवाखेड़ा क्षेत्र में बिजली दिन में कई बार आना जाना एवं पूरी रात भर बिजली सप्लाई बंद रहती है। और ग्राम में चारो तरफ अंधेरा फैल जाता है बरसात का मौसम चल रहा है। जिससे जहरीले जीव जंतु भी निकलने का खतरा बना रहता है।
कई घरों में बीमारी से ग्रसित वृद्ध लोग पड़े हैं। और ऐसे में विद्युत सप्लाई बंद होने से ग्रामीणों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते विद्युत विभाग मुख्य अभियंता मकरोनिया के नाम चौकी प्रभारी विद्यानंद यादव को पुलिस चौकी में सभी लोगों ने ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में उल्लेख है की जरूवाखेड़ा क्षेत्र में हो रही अघोषित बिजली कटौती को तत्काल बंद कराऐ। मेंटेनेंस कार्य हेतु तत्काल एक हेल्पर की नियुक्ति करें। और मेंटेनेंस कार्य हेतु ट्रांसफार्मर पर ऐबी स्वीज लगाए जाएं। जिससे पूरा क्षेत्र बिजली की समस्या से प्रभावित ना हो समस्त ग्रामीणों की मांग है। अगर एक सप्ताह के अंदर विद्युत व्यवस्था में सुधार कार्य नहीं किया गया। तो अन्यथा की स्थिति में धरना प्रदर्शन करने के लिए रहवासी मजबूर होगे,
जिसकी जिम्मेदारी विद्युत विभाग की होगी। आपको बतादे पिछले 22 घंटे से जरुवाखेड़ा में विद्युत सप्लाई बंद है। जिस स्कूल से लेकर घरों में बैठे नौनिहाल और रहवासियों का गर्मी से बुरा हाल है। जहां विद्युत विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 33 के वी और 11 केवी के कुछ इंसुलेटर और ट्रांसफार्मर तेज बारिश में बस्ट हो गए थे। जिन्हें बदलने का कार्य विद्युत विभाग के कर्मचारियों के द्वारा कराया जा रहा है। विद्युत सप्लाई बंद होने की लोगों ने जानकारी नरयावली विधायक इंजीनियर प्रदीप लारिया को दी। जिन्होंने तत्काल विद्युत विभाग के अधिकारियों से बात कर ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराने से लेकर जल्द विद्युत सप्लाई चालू करने को आदेशित किया।