Sagar - Passengers reaching the old stand are worried, see what people said
सागर में 20 जुलाई शनिवार सुबह से एक बार फिर बड़ा बदलाव देखने को मिला है जिसकी वजह से हजारों यात्री प्रभावित हुए हैं, 45 साल बाद बस स्टैंड को शिफ्ट किया गया है, सागर में यात्री बसों का संचालन न्यू आरटीओ कार्यालय के पास स्थित न्यू बस स्टैंड से दोबारा शुरू हो गया है इसमें 500 से अधिक बसें अब इसी स्टैंड से संचालक की जाने लगी पुराना बस स्टैंड से एक बार फिर रौनक गायब हो गई वहीं सूचना के अभाव में यात्रियों को परेशानी उठाते हुए देखा गया कई यात्री अभी भी पुराने स्टैंड पर ही बस पकड़ने के लिए पहुंच रहे
लेकिन बाद में उन्हें या तो मकरोनिया जाना पड़ रहा या फिर नई स्टैंड के लिए रवाना हुए लोगों का कहना है कि कोर्ट का आदेश है उसका हम सम्मान करते हैं लेकिन अभी सागर में इतना सब कुछ नहीं हुआ है कि स्टैंड को इतनी दूर कर दिया जाए, जनता से पूछ कर विचार करना चाहिए था जिनकी रोजी-रोटी लगी है ऑटो वालों से दुकानदारों से उनसे बात करनी चाहिए थी लेकिन जिनको सफर करना है जो इससे प्रभावित हो रहे हैं उनसे तो कुछ पूछा ही नहीं गया है,
हालांकि यूनियन के लोग दोबारा कोर्ट की शरण में जाने पर विचार कर रहे हैं ताकि स्टैंड का संचालन यहीं से किया जाए