Sagar - People gathered for Guru Puja, celebrated the festival by dancing and singing. sagar tv news |
Sagar - गुरुपूजन के लिए लगा ताँता, इधर नाच गाकर मनाया उत्सव
गुरु पूर्णिमा पर रविवार को अलग अलग जगह पर महोत्सव मनाया गया है, जहां लोग अपने अपने गुरु के दर्शन कर आशीर्वाद लेने पहुंचे, शहर के राम बाग़ मंदिर, बांके बिहारी मंदिर, मकरोनिया के दद्दा धाम, देवरी के अमृत झिरिया में भक्तो का ताँता लगा रहा है तो वही ओशो सन्यासियों ने भी गीत-संगीत, नृत्य, कविता और भजनों की प्रस्तुति के साथ उत्सव मनाया, आचार्य आनंद जैन के निवास पर आयोजित कार्यक्रम में करीब 80 संन्यासियों ने अपने गुरु की अर्चना कर उनसे आशीर्वाद मांगा,
इसके बाद अहोभाव में डूबे संन्यासियों ने झूमते हुए नृत्य का आनंद उठाया। कार्यक्रम में गौरझामर से आए ओशो सन्यासी डॉ. राजेंद्र श्रीवास्तव ने जबलपुर में परम गुरु आचार्य रजनीश ओशो के साथ बिताए पलों को साझा किया। आपको बता दें कि डॉक्टर राजेंद्र श्रीवास्तव बाल्यावस्था में आचार्य रजनीश की बगिया से गुलाब के फूल चुराया करते थे। एक दिन पकड़े जाने के बाद उन्हें ओशो ने पास बैठाकर प्रकृति से प्रेम करना सिखाया। इस घटना ने डॉक्टर श्रीवास्तव का जीवन के प्रति दृष्टिकोण ही बदल डाला।