Sagar-Roads turned into swimming pool due to heavy rains, preparations worth Rs 52 crores got halted. sagar tv news |
मध्य प्रदेश का दिल कहे जाने वाले सागर में स्मार्ट सिटी के तहत 1800 करोड़ से विकास कार्य किया जा रहे हैं, जो पिछले 5 साल से चल रहे हैं कहा जा रहा कि यह प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद सागर महानगरों की तरह हो जाएगा लेकिन एक दिन की मूसलाधार बारिश ने सारे दावों को हवा हवाई कर दिया है
सागर में जल भराव की समस्या से निपटने 52 करोड़ की लागत से स्टांम वाटर प्रोजेक्ट के तहत व्यवस्थाएं की गई लेकिन 52 करोड़ की तैयारी एक रात की ही बारिश में धरी की धरी रह गई, सिविल लाइन से लेकर मोती नगर तक, भगवानगंज से लेकर तिली तक, काकागंज से लेकर अप्सरा रेलवे अंडर ब्रिज तक, पीली कोठी से लेकर अहमदनगर तक हर जगह सड़कों पर पानी का सैलाब दिखाई दिया,
कहीं नजारे तालाब के जैसे थे तो कहीं पर मैदान ही तालाब के जैसे नजर आने लगे थे. कहीं स्विमिंग पूल जैसे हालात नज़र आए, यह सब तब हुआ है जब स्मार्ट सिटी की समय अवधि पूरी तरह से खत्म हो चुकी है लेकिन प्रोजेक्ट आधे अधूरे होने की वजह से सरकार ने अगले साल मार्च तक का एक्सटेंशन दिया हुआ है
लेकिन इस सीजन में पहली बार हुई जोरदार बारिश में निगम और स्मार्ट सिटी के द्वारा किए गए कार्यों की पोल खोल कर रख दी है क्योंकि करोड़ों रुपए के कार्य होने के बाद भी हालत में फिलहाल कोई सुधार नहीं दिखाई देता है बल्कि कई जगहों पर समस्याएं और ज्यादा बढ़ गई हैं निचले इलाकों में तो हालत पिछले कई सालों के जैसे ही है